बीमारी ड्राइवर को जबरन माल लेकर भेजा आसाम, हुई मौत, ट्रान्सपोर्टर पर एफआईआर दर्ज

बीमारी ड्राइवर को जबरन माल लेकर भेजा आसाम, हुई मौत, ट्रान्सपोर्टर पर एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र निवासी एक ट्रक चालक को ट्रान्सपोर्टर ने बीमारी हालत में सैलरी ना देने की धमकी देते हुए ट्रक लेकर जबरन आसाम भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने ट्रान्सपोर्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
धौलाना के ग्राम सिवाया निवासी जबर सिंह का बेटा सोनू (36)
मेरठ के लोहिया नगर में पिछले 12 सालों से लाला रोड लाईन्स नामक ट्रान्सपोर्ट में ड्राइवर का कार्य करता था।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा बीमार चल रहा था, तभी ट्रान्सपोर्टर ने उनके बेटे को सामान से भरा ट्रक लेकर असम जाने के लिए बोला था, परन्तु बेटे ने बीमारी की बात बताकर मना कर दिया,जिस पर ट्रान्सपोर्टर ने उसे रूकी हुई पांच माह की सैलरी ना देने की धमकी दी,जिस कारण उनका बेटा मजबूरी में ट्रक लेकर असम चला गया और हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।
पीड़ित ने बताया कि ट्रान्सपोर्टर ने अपनी गाड़ी असम से मंगा ली और उनके बेटे का शव एंबुलेंस में घर भिजवा दिया।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।