बीएसए ने किया कस्तूरबा बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण ,दो टीचर मिली अनुपस्थित
हापुड़।
बीएससी रितु तोमर ने रात्रि नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें निरीक्षण में दो फुल टाइम टीचर गैरहाजिर मिले। जिनका 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए।
बीएसए रितु तोमर रात्रि नगर पालिका परिषद हापुड़ स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पहुंची। यहां उन्हें निरीक्षण में 98 के सापेक्ष 85 स्टूडेंट प्रजेंट मिले। दो फुल टाइम टीचर निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए। जिनके खिलाफ एक दिन का वेतन रोकने के दिशा निर्देश जारी किए गए।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि समय-समय पर कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के रात्रि में औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। निरीक्षण में जो टीचर गैरहाजिर मिल रहे हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विद्यालय के औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे।