बीएड के पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-23-18-36-12-61_7352322957d4404136654ef4adb645047E2238293708573498952-300x109.webp?resize=300%2C109&ssl=1)
हापुड़। श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी मोदीनगर रोड़ पर आज बी ऐड के पूर्व छात्रों का 2024का सम्मेलन संपन्न हुआ।सम्मेलन का आरंभ सर्वप्रथम भारत माता एवम मां शारदा के समक्ष मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके पश्चात शहीद दिवस पर भारत के शहीद राजगुरु,सुखदेव एवम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको स्मरण किया। छात्र, छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवम नृत्य का सुंदर आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि गोतमबुद्ध विश्व विद्यालय नोएडा से आए डा सुशील सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्व छात्रों का अपने विद्यालय से जुड़कर अपनी प्रगति में विद्यालय के योगदान को यादकर विद्यालय को उसकी उन्नति एवम प्रगति का आभास कराना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मायावती महिला राजकीय डिग्री कॉलेज बादलपुर के डा नितिन त्यागी ने कहा कि पूर्व छात्रों को विद्यालय उन्नति में अपना सहयोग करना चाहिए एवम अपने अनुभावों से वर्तमान छात्रों को लाभान्वित करना चाहिए । विद्यालय से डा सचिन शर्मा ने पूर्व छात्र परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
अंत में विद्यालय प्राचार्य डा मुनीश शर्मा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर श्रीमती स्वाति गर्ग , मुकेश कुमार तोषनीवाल, कुलदीप कसाना , शिव दत्त शर्मा एवम मुनीश शर्मा और सभी विद्यालय टीचर्स उपस्थित रहे।