बिजली घर में निकला पटरागो, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बिजली घर में निकला पटरागो, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

NBT न्यूज, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित बिजलीघर में पटरागो निकल आया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर उसे पकड़ जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
ग्राम जसरूप नगर स्थित बिजली घर में पटरागो निकलने से हड़कंप मच गया। बिजली घर में काम कर रहे कर्मचारी डर गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर पटरागो को पकड़ लिया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। पटरागो के पकड़े जाने के बाद बिजली घर के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version