हापुड़। बाबा वाले हैं , ग्रुप द्वारा , आज बालाजी महाराज मेंहदीपुर वालों का संकीर्तन वैशाली कॉलोनी आवास विकास मेरठ रोड हापुड़ पर हुआ
अयोजनकर्ता पीयूष वर्मा ने बताया कि बालाजी महाराज का संकीर्तन और दरबार गुरुदेव सर्वश्री शुशान्त तोमर जी लंबे अरसे से हर माह अनवरत रूप से करते चले आ रहे हैं
गुरुदेव ने बालाजी महाराज के बारे में विशेष रूप
से बताया कि बाबा के द्वारे पे भक्तों की उचित इच्छा अवश्य पूरी होती है
तुलसीदास जी ने भी स्पष्ट कहा है कि संकट मिटे कटे सब पीड़ा जो सुमरे हनुमत वीरा
गुरुजी ने परमार्थ को मानव का विशेष गुण और ज़िम्मेदारी बताया जिस पर चलकर हर इंसान मुक्ति बड़े आसानी से पा सकता है
बिना लोभ लालच के ही इंसान को हर प्राणी का सहयोग करना चाहिए
बाबा मेरा प्यारा , मैया मेरे घर आना , कान्हा की बांसुरी कमाल करे , आज मुझे बालाजी मानना है , आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में ,ऐसे ही अनेक मधुर भजनों पर भक्तजन गाते झूमते नाचते भावविभोर दिखे
हापुड़ दिल्ली बरेली बुलन्दशहर गुलावठी सपनावत मेरठ मुरादाबाद खुर्ज अनेक जगह से सैंकड़ों भक्तजन कीर्तन में एकत्र हुए बाबा का गुणगान किया
प्रवचन के माध्यम से गुरुदेव ने आग्रह किया कि हर इंसान को समथानुसार असहाय प्राणियो की सेवा सहयोग ख़ुद करनी चाहिए
इसके बाद बाबा की आरती प्रसादी भक्तों ने प्राप्त की