बाबा ने भंडारे की सेवा के लिए बुलाकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध
शादी करने के बाद घर से नकदी और जेवर लेकर हो गया फरार
पीड़िता ने बाबूगढ़ थाने में बाबा सहित दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को एक बाबा ने भंडारे में सेवा करने के लिए बुलाया और बाद में उसे दवा बनाने का काम सीखाकर उसे फंसा लिया। शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शरीरिक संबंध भी बना लिए। इस बीच महिला किसी काम के चलते मेरठ गई तो आरोपी बाबा उसके घर से सारा सामान समेट फरार हो गया। जब महिला घर लौटी तो उसने बाबा की तलाश की तो वह किसी अन्य के घर पर मिल गया। वहां पर बाबा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की दी। महिला ने इस मामले में महंत सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। अक्टूबर 2023 को बाबा सुरेंद्र गिरी ने उसे भंडारे में सेवा करने के लिए बुलाया था। जब वह भंडारे में सेवा करने पहुंची तो बाबा ने उससे दवा का काम सीखने के लिए कहा। जब वह काम सीखने लगी तो बाबा ने उसे शादी का झांसा दिया और बच्चों के पालन-पोषण की बात कही। जिसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। बीती 28 मार्च को आरोपी बाबा ने बेटे के एडमिशन की बात कहते हुए उसे मेरठ के लिए भेज दिया।
जब वह मेरठ से वापस घर लौटी तो बाबा गायब था। जबकि घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, दवा और कीमती सामान भी गायब था। बाबा द्वारा सारा सामान चोरी कर लिया गया और वह कुचेसर चौपला निवासी मुकेश कुमार के घर पर मिला। जब उसने मुकेश के घर पहुंचकर बाबा से बातचीत करने की कोशिश की तो बाबा सुरेंद्र गिरी, मुकेश कुमार और मुकेश की पत्नी ने उसके साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की। इस मामले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।