बाढ़ की आंशका के चलते अधिकारियों ने किया गांवों का दौरा
हापुड़। जनपद हापुड़ में पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ की आशंका से प्रभावित ग्रामों का सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम चक लठीरा, गड़ावली, शेरा कृष्णावाली, ग्राम अब्दुल्लापुर,ग्राम साकरपुर व ग्राम रामपुर इनायतपुर आदि ग्रामों में भ्रमण कर वहाँ के लोगों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। बाढ़ के कारण पशुओं को HS टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। ग्रामवासियों ने बताया कि पशुओं को टीका लगाया गया है। किसी आपदा की स्थिति में आसपास उपलब्ध भूसा विक्रेताओं श्री बबलू यादव, श्रृंगी ऋषि यादव, श्री अंकुर कुमार व श्री अरविंद कुमार आदि से बाढ़ की स्थिति में तत्काल भूसा उपलब्धता हेतु वार्तालाप किया गया। जिस पर उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि बाढ़ की स्थिति में पूर्व सूचना के आधार पर 500 से 700 कुंटल घुसा प्रतिदिन उपलब्ध करा दिया जाएगा, एवं ढाई सौ से 300 कुंटल हरा चारा जैसा भी आदेश होगा उपलब्ध करा देंगे । उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर के निर्देशन में सतत रूप से सम्वेदनशील ग्रामों में छूट गए पशुओं को भी टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया है। ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देश अनुसार बाढ़ के लिए सभी अग्रिम प्रबंधन किया जा रहा है और किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए पशुपालन विभाग के साथ प्रशासन की तैयारी पूर्ण है। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गढ़, डॉ रंजन तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नागर उपस्थित रहे।