News
बाजार गई दो सहेलियां संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते से हुई लापता
बाजार गई दो सहेलियां संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते से हुई लापता
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी दो सहेलियां संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते से लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 16 अक्तूबर को उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव की ही अपनी 15 वर्षीय सहेली के साथ कहीं चली गई। उसने परिजनों के साथ पुत्री व उसकी सहेली को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता पुत्री के साथ अनहोनी की आंशका जताते हुए थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर दोनों सहेलियों का पता लगाने के लिए टीमें लगाई गई है।