बाईक पर सामान लेनें जा रहे बुजुर्ग की चायनीज मांझे से कटी उंगली, हालात गंभीर

हापुड़ ((यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाजार से सामान लेनें आ रहे बाईक सवार बुजुर्ग की चायनीज मांझे की चपेट में आनें से गर्दन बचानें की चक्कर में उंगली कट गई। गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात के गांव सैदापुर निवासी जगत सिंह सोमवार को हापुड़  बाईक से आ रहे थे। रास्ते में गढ़ रोड़ फ्लाईओवर के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन बचानें की चक्कर में उनकी उंगली कट गई।

Exit mobile version