बाईकों की टक्कर में घायल पीआरडी जवान की मौत

बाईकों की टक्कर में घायल पीआरडी जवान की मौत

हापुड़। हाफिजपुर के गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी सीमा शर्मा ने बताया कि
उनके पति मुकेश शर्मा पीआरडी में थे। 26 नवंबर को ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। जेएमएस स्कूल के सामने सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन में उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें रामा मेडिकल में भर्ती कराया। सही उपचार न मिलने पर उनके पति को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें मेरठ के संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार दिसंबर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version