हापुड़ (रिशु सिंह)।
भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में भाकियू ने पीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए उनकी सुरक्षा की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने कहा की बांग्लादेश में जिस तरह से एक धर्म के नाम पर धार्मिक उन्माद चल रहा है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है एक ही धर्म के धार्मिक स्थानों को गिराया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से जो वीडियो व हिन्दुस्तानी इलेक्ट्रानिक मीडिया से प्राप्त हो रहीं खबरें वह बहुत ही कष्टदायक व निन्दनीय हैं। बांग्लादेश में निवास करने वाले लोग भारत के बगैर बांग्लादेश की आजादी की कल्पना भी नहीं कर सकते थे और भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म के लोग सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहते हैं धार्मिक आधार पर बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है उस पर हमारे देश के भी कुछ राजनेता वोटों की रोटी सेंकनें का प्रयास कर रहे हैं व भारत में इतने बड़े विषय को लेकर हिन्दुस्तान का कोई भी राजनेता इस विषय को ध्यान न देकर मजाक जैसा विषय बना दिया है।
उन्होंने पीएम मोदी से बांग्लादेश के विषय पर हस्तक्षेप करने और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तुरंत रुकवाने की मांग की।
इस मौकें पर रबजीत सिंह,राजेंद्र गुर्जर, कटार सिंह, मोनू त्यागी, रवि भाटी, लीले प्रधान जी, पिंटू अहलावत, जोगिंदर मावी, दुर्गेश तोमर, शशि गोयल, जगतपाल सिंह, संजीव प्रधान, करतार सिंह, अनिल हूण, अतुल त्यागी, धर्मेंद्र सिंह भगत सिंह, राजवीर भाटी, मूलचंद दरोगा जी, कुलदीप चौधरी, सुधाकर त्यागी, मुकेश चंद, हेम सिंह, महेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, जितेंद्र प्रधान, नरेश नागर ,विजेंद्र कसाना, उषा चौधरी, परमाल सिंह, लखन तोमर, संदीप तोमर, ऐशवीर नागर, तपेश कुमार, रविंद्र सिंह, सियानंद त्यागी, डॉ० जितेंद्र, सुबोध, चेतन नागर, मनोज तोमर, विनोद जखेड़ा, अनुज तोमर, रोहित हूण, विनोद तोमर, सागर विधूड़ी, आदि सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।