बहू ने दहेज में 20 लाख रुपए की मांग पूरी ना करने पर लगाया सुसर पर रेप का आरोप,दी तहरीर
हापुड़। थाना पिलखुवा के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता को दहेज में 20 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर पिटाई व ससुर द्वारा उसके साथ रेप करने के मामले में विवाहिता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
पिलखुवा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को उनकी शादी जिला बिजनौर के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी में परिजनों ने दस लाख रुपये नगद, पांच लाख का सोना व
अन्य दहेज दिया था। उनका पति दिल्ली में नौकरी करता था और वह सास ससुर व दो ननदों के साथ गांव में रहती थी। ससुराल वालों ने दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए दहेज में 20 लाख रुपये की मांग की।
मांग पूरी न करने पर सास, ससुर, दो ननद उत्पीड़न कर उनके साथ मारपीट करने लगे थे। इतना ही नहीं आरोपी ससुर ने घर पर अकेली पाकर उनके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके
बाद वह अपने पति के साथ दिल्ली चली गई। कुछ दिनों बाद ससुराल वाले उन्हें जान से मारने की नियत से दिल्ली पहुंचे।
उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। ससुराल वालों से बातचीत कर परिजन अपने साथ उन्हें मायके ले आए। इसके बाद आरोपियों ने चुपचाप उनके पति को साऊदी अरब भेज दिया। जानकारी होने पर उनके परिजन ससुराल पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनके परिजनों को जमकर पीटा।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए