
हापुड़- सोमवार को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में मतदाता जागरूकता के लिए पिंक स्कूटी रैली निकाली। जिससे
चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
आपको बता दें,कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे
चरण में आगामी 26 अप्रैल को जिले की हापुड़,गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना लोकसभा सीटों मे
मतदान होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को मतदान
करने के प्रति जागरूक करने में पुलिस प्रशासन कोई कसर छोड़ता नजर नहीं आ रहा है।
सोमवार को महिला थानाध्यक्ष अरूणा राय ने महिला पुलिसकर्मियों/महिलाओं/छात्राओं के साथ जिला मुख्यालय/कलेक्ट्रेट से पिंक स्कूटी रैली का आयोजन कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित/जागरूक किया गया।

