बच्चों को आत्मरक्षा के लिए आयोजित हुई कराटे सेमिनार,कराटे खेल को आत्मरक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा-सुषमा सिंह
हापुड़। मसूरी स्थित गाजियाबाद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रीडा भारती जनपद-हापुड़ एवं कराटे एसोसिएशन हापुड़ द्वारा आत्मरक्षा अभियान में आत्मरक्षा के लिए कराटे सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा सिंह ने कराटे खेल को आत्मरक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा बताते हुए और वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता समझाते हुए इस खेल को सीखने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कराटे कोच नेहा ने कराटे की तकनीक, किक,पंच, ब्लॉक और फुटवर्क के द्वारा बिना हथियार के अपना बचाव कैसे किया जाता है और कराटे के निरंतर अभ्यास से इस बदलते हुए मौसम में अपने- आप को स्वस्थ रखने के तरीकों के बारे में बताया।
विद्यालय की समस्त छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने इस सेमिनार में प्रतिभाग लिया और अपनी आत्मरक्षा और स्वस्थ रहने के लिए कराटे की तकनीकों को आत्मसात किया।