News
बच्चें की दंवाई लेनें गई महिला के बंद घर पर चोरों का दावा,लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-04-18-16-07-52_7352322957d4404136654ef4adb645042-300x158.webp?resize=300%2C158&ssl=1)
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र में एक महिला अपने बच्चे को दंवाई दिलवानें घर बंद करके ग ई थी। चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर लाखों रूपए की नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्र के मोहल्ला प्रभाव बिहार न्यू आबादी निवासी महिला रजनी अपने बच्चे को दंवाई दिलवानें घर बंद करके गई थी। चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों रुपए की नगदी, जेवरात व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
11 Comments