फ्लैट दिलाने के नाम पर हापुड़ के युवक से हड़पे 2.70 लाख रुपये

हापुड़। हापुड़ निवासी हर्ष सक्सेना से राजनगर एक्सटेंशन में मिग्सन अथर्व सोसायटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर 2.70 लाख रुपये हड़प लिए।

मामले में हर्ष ने पहले ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद पुलिस आयुक्त से शिकायत कर नंदग्राम थाने में मिग्सन के कर्मचारी गौरव गोस्वामी, रजनीश राणा और आशीष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हर्ष ने कहा है कि मिग्सन अथर्व सोसायटी में एक फ्लैट बुक किया था। जिसकी बुकिंग की धनराशि पांच प्रतिशत के हिसाब से 2.70 लाख रुपये दे दिए।

फ्लैट का सौदा नोएडा सेक्टर 63 में हुई। कर्मचारी गौरव, रजनीश और आशीष ने धोखाधड़ी करके एक फर्जी चेक लगाकर उसे बाउंस करा लिए और उनकी पांच प्रतिशत रकम को हड़प कर फ्लैट रद्द करा दिया। उन्होंने सात मार्च को लखनऊ में जनता दरबार में शिकायत की। वहां से नंदग्राम थाने मामला पहुंचा। जहां पुलिस ने आरोपियों से बात की तो उन्होंने भी उनके द्वारा कोई चेक नहीं देने की बात कबूल की। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।

Exit mobile version