हापुड़ (मनीष गोयल)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में मेरठ रोड़ स्थित एक इंटर कालेज की शिक्षिका से अभिभावक बनकर मोबाइल पर फीस जमा करवाने के नाम पर चार बार में 40 हजार रुपए उड़ा दिए । पीड़िता ने मामलें की तहरीर थाने में दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें रोड़ निवासी स्वाती मित्तल नगर के मेरठ रोड़ स्थित एक इंटर कालेज में शिक्षिका है। शनिवार दोपहर एक अभिभावक अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति का मोबाइल पर फोन आया। उसने फीस जमा करनें के लिए स्वाति से खातें का लिंक मांगा और चार बार उनके खातें से 40 हजार रुपए उनके खातें से उड़ा दिए। मैसेज आनें पर शिक्षिका के होश उड़ गए। पीड़िता ने थाने में जाकर तहरीर पर दी।
थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।