हापुड़
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक बूथ सैंटर को लाल बत्ती लगी गाड़ी में बूथ चेक करनें आया ज्ञानलोक निवासी एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी व विभिन्न विभागों के 23 फर्जी आईकार्ड, मोहरें व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़ रोड़ स्थित एल एन स्कूल में लगें बूथ पर सफ़ेद रंग की एल्टो गाड़ी आकर रूकी । कार में आगे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था, साथ ही लाल बत्ती भी लगी थी और इंस्पेक्टर की वर्दी पहनें एक युवक ने बूथ में घुसने की कोशिश की,तो वहां तैनात बहादुरगढ़ थानें के दरोगा राजकुमार सिंह ने उसे शक पर रोक लिया। उसने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए चैकिंग की बात कही।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से पूछताछ में बता चला कि वह ज्ञानलोक निवासी अंकित गर्ग है,जिससे पुलिस की वर्दी, विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 24 फर्जी पहचान पत्र, 3 फर्जी मोहर, लोकसभा चुनाव के पंपलेट, अन्य दस्तावेज व एक कार मय लाल बत्ती बरामद किए।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रोगी लग रहा है। जिसकी जांच की जा रही है।