प्रीत विहार एक चौराहे का नामभगवान श्री परशुराम चौक रखनें की एचपीडीए से की मांग

हापुड़।हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के सामने प्रीत विहार एक चौराहे का निर्माण कराया जा रहा है।ग्राम प्रधान अच्छेजा, ग्राम प्रधान श्यामनगर,ग्राम प्रधान सबली समस्त ग्राम प्रधानों ने मिलकर ओएसडी दिनेश यादव को इस चौराहे का नाम भगवान श्री परशुराम चौक के नाम का प्रस्ताव रखा है

इस मौके पर सुमित त्यागी अच्छेजा,, कुलदीप त्यागी अच्छेजा अधिवक्ता मोहित चन्द्रमणि त्यागी सुधीर त्यागी अधिवक्ता मोहित त्यागी,रवि त्यागी मोनू त्यागी नरेश त्यागी मन्नू त्यागी सोनू त्यागी दोयमी सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version