हापुड़। जनपद में अवैध निर्माण, कालोनियों, प्लाटिंग के विरुद्ध प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ व सचिव प्रदीप कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण अधिकारियों ने एक ही दिन में 85 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग, निर्माण पर तोड़फोड़ करते हुए ध्वस्त किया। जिससे हड़कंप मच गया।प्राधिकरण दस्ते ने हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित गोयना में मनोज कुमार कश्यप द्वारा नौ हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, मोदीनगर रोड स्थित दस्तोई रोड पर ओमवीर, सेंसरपाल, सतवीर, मदनपाल द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, रिंकू द्वारा गोयना में पांच हजार वर्गमीटर, फ अली द्वारा जसरूपनगर में 3 हजार वर्ग मीटर, बंसतपुर में भूपेन्द्र व रिंकू द्वारा 6 हजार वर्ग मीटर, गोयना- अब्दुलापुर में पदम सिंह द्वारा 16 हजार वर्ग मीटर,
मोदीनगर रोड पर विशाल मित्तल द्वारा 12 हजार वर्ग मीटर, कुलदीप द्वारा दस्तोई रोड पर 11 हजार वर्ग मीटर, राकेश, भोले और सेवाराम द्वारा दस्तोई रोड पर 18 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी ।
हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने इन सभी अवैध प्लाटिंग पर पहुंचकर बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्तीकरण की कार्यवाहीकी। जिससे अवैध प्लाटिंग करने वालों विकास में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष व आईएएस डॉ नितिन गौड़ ने कहा कि किसी भी हालत में जनपद में अवैध निर्माण नहीं होनें दिया जायेगा।
इस मौके पर प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह आदि रहे।