हापुड़ । हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा में चार स्थानों पर अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा के गांव खेड़ा में राजेंद्र कुमार, हाजी इदरीश की 2600 वर्ग मीटर, गांव अचपल गढ़ी में अजय कुमार, अमित कुमार की 7500 वर्ग मीटर, खैरपुर दहपा रोड गांव अचपल गढ़ी में सीताराम सैनी, इल्यास व आबिद रहे।