प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण किए सील,अवैध निर्माण वालों को दी चेतावनी

हापुड़।

हापुड़ -पिलुखवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त किये जाने के निर्देशों में मंगलवार को हापुड विकास क्षेत्र में प्रदीप कुमार सिंह, सचिव के दिशा निर्देशन में पीके शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता सक्षम अधिकारी एपीए के नेतृत्व में 2 प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।

सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि
हापुड़ के बुलन्दशहर रोड स्थित आशियाना कालोनी के पास श्रीमती फरजाना द्वारा निर्मित भवन व राजीव खरबन्दा द्वारा प्रसादनगर ,हाईवें पर किये गये निर्माण को सीलबन्द किये जाने की कार्यवाही की गयी।

इस अभियान में प्रभारी प्रदर्शन टी जैन अवर अभियन्ता नीरज शर्मा व प्राधिकरण का दस्ता सम्मिलित थे।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि यह अवैध कालोनी , विकास निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version