हापुड़। हरियाणा में प्राईवेट कम्पनी के कर्मचारी से बाईकसवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर नगदी ,एटीएम व पर्स लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अक्खापुर निवासी रविंद्र गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है, जो देर रात्रि रविवार की रात को अपनी बाइक से अक्खापुर लौट रहा था। सिम्भावली के गांव सीतापुर के पास रजवाहे पर पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर रविंद्र को रोक लिया और उससे नकदी, मोबाइल, लूट लिए।
लूट का विरोध करनें पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की और शोर मचानें पर भाग खड़े हुए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर.पहुंच आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।