प्रांतीय पर्यावरण संयोजक ने राष्ट्र के विकास में वोट का योगदान और पर्यावरण के सरंक्षण में पेड़ लगाने का दिया संदेश
हापुड़। हापुड़ निवासी दवा व्यापारी और भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक सौरभ अग्रवाल ने सपत्नी मतदान करके सभी से देश के विकास में वोट जरूर डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम देश और समाज से बहुत कुछ प्राप्त करते है लेकिन यदि हम देश और समाज को कुछ लौटा सकते है तो उसका प्रयास जरूर करना चाहिए । प्रांतीय पर्यावरण संयोजक भाविप की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने जनमानस से आह्वान किया है कि देश हित मे मतदान करने का और पर्यावरण हित मे पेड़ लगाने का संकल्प सभी को लेना चाहिए