प्रांतीय पर्यावरण संयोजक का इस वर्ष 5353 पेड़ लगाने का संकल्प – सौरभ अग्रवाल
हापुड़। भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त के नव नियुक्त पर्यावरण सयोंजक हापुड़ निवासी सौरभ अग्रवाल सन्तोष सर्जिकल ने इस वर्ष पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लेते हुए परिषद प्रान्त की सभी 53 शाखाओ को 101 वृक्ष रोपने का लक्ष्य देते हुए प्रांतीय परिषद के माध्यम से 5353 वृक्ष रोपण का संकल्प लेने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि सभी शाखा के सदस्य अपने जन्मदिन और वैवाहिक वर्ष गांठ या अन्य खुशी के अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और पीने योग्य पानी हम लोग विरासत में दे सकें। देवता भी उन्ही पर कृपा बरसाते है जो प्रकृति का सरंक्षण और संवर्धन करते है।
प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौपते हुए कहा कि परिषद इस वर्ष में यह लक्ष्य प्राप्त करने में अवश्य सफल होगा।