प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित,प्रतिभाशाली बच्चे देश की वास्तविक संपत्ति होते हैं-विजय कुमार
हापुड़।
सम्यक सृजन सोशल वेलफेयर के तत्वावधान में यहां श्री गुरुनानक कन्या जूनियर हाईस्कूल में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि एस सी एस टी आयोग की सदस्य डा अंजू बाला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।होनहारों का सम्मान हो तो वे आगे चलकर देश सेवा में रत होकर देश को विश्व की बड़ी शक्ति बनाते हैं।
अतिविशिष्ट अतिथि युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे देश की वास्तविक संपत्ति होते हैं। अच्छी परवरिश एवं संस्कार युक्त वातावरण इन्हें मिलेगा तो ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी बनकर देश की सेवा करेंगे।मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार का यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी कार्यालय हापुड़ एवं स्कूल में बुके आदि भेंटकर स्वागत किया गया।
समारोह को सम्यक सृजन सोशल वेलफेयर के नगर अध्यक्ष धीरज शर्मा,अंशु शर्मा, सुशील कनोजिया, एल एस कनौज, सरदार कर्म सिंह , गुरमेत सिंह एवं प्रधानाचार्य गगन दीप ने भी संबोधित किया। बच्चो ने अतिथियों के स्वागत में पुष्पवर्षा करके स्वागत गान प्रस्तुत किया।बच्चों के द्वारा गिद्ध नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। डा अनिल बाजपेई ने मंच का संचालन किया। सरदार बीरेंद्र सिंह,प्रमोद कुमार,प्रीतम,नीरजा तिवारी,आदि मौजूद थे।