हापुड़।
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा में ईद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी देने के आरोप में एक मकान पर छापा मारा और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान पांच आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से मांस व उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के अनुसार सोमवार को सूचना मिली कि ईद पर यासीन निवासी पीपलैड़ा, धौलाना के घर में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी दी गई है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और यासीन के मकान से दो आरोपी फुरकान निवासी पीपलैड़ा तथा इमरान निवासी अजराड़ा मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो कुंतल मास व पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल यासीन समेत पांच आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।