fbpx
ATMS College of Education Menmoms
Hapur

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ किसानों ने किया हंगामा

हापुड़। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें और कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू लोकशक्ति के आह्वान पर किसानों ने सोमवार को जोरदार हंगामा किया। मांगों के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान 100 दिन से भी अधिक समय से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार को उनकी चिंता नहीं है। एमएसपी की गारंटी के कानून की मांग उठाई जा चुकी है। लेकिन आज तक निस्तारण नहीं हुआ है।
ऐसे में सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम भी तेजी से बढ़ाए जा रहे हें। किसानों का इस बढ़ती महंगाई में घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने का झूठा वादा किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई लाभ किसानों को नहीं हो रहा है। सरकार की यह अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है। बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोत्तरी से किसानों की कमर टूट गई है। इन समस्याओं के विरोध में किसानों ने जिला कार्यालय पर हंगामा किया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर राजेंद्र प्रधान, प्रभाष त्यागी, जयवीर सिंह, गौरव नागर, शराफत चौधरी, इदरीस, विजय पाल, राजकुमार, भरत यादव, हरेंद्र यादव, तेजराम शर्मा, वसीम खान, परविंदर, सतेंद्र हूण आदि मौजूद रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page