पुलिस मुठभेड़ में बाईक सवार गैंगस्टर गोली लगनें से घायल,चोरी के 40 हजार रुपए बरामद
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौरान बाईक सवार गैंगस्टर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो दिन पूर्व रोडबेस बस में चोरी का खुलासा करते हुए 40 हजार रुपए, तंमचा बरामद किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को गढ़ के मध्य गंग नहर पटरी पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाईकसवार को रोकनें का प्रयास किया,जिसमें पुलिस पर फायर कर दिया।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र निवासी फैजान को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार लिया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने दो दिन पूर्व रोडवेज बस में सवार होकर एक व्यक्ति की जेब से 87 हजार रुपये उडा लिए थे। आरोपी के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचे के अलावा 40 हजार की नकदी बरामद की।