पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को मारी गोली,घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार,बुलन्दशहर से चोरी की बंदूक सहित नगदी व जेवरात बराम
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बुलन्दशहर से चोरी की बंदूक सहित नगदी व जेवरात बरामद किया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जा रहे बाईक सवार को रोकने का प्रयास किया, परन्तु बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश शहजाद को गोली मार दी। पुलिस ने घायल शहजाद व आसिम, प्रवेज उर्फ परवेज को गिरफ्तार कर
बुलंदशहर के थाना नरसैना से चोरी हुई बंदूक, एक देशी बंदूक, तमंचा, कारतूस, चोरी की घटनाओं से संबंधित 22 हजार दो सौ रुपये, आभूषण बरामद किए गए हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तीन चोरी की घटना और बुलन्दशहर से एक बन्दूक चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया गया है और गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध हापुड़, मेरठ और बुलन्दशहर में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।