पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को किया गिरफ्तार,दो तमंचे कारतूस बरामद

हापुड़।

थाना हाफिजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किया है।

हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को ग्राम अकडौली अंडरपास के पास व ग्राम नवादा रेलवे अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी युवक जनपद मथुरा के लक्ष्मीनगर रोशन विहार कॉलोनी निवासी सचिन व हरियाणा के ग्राम आजाद नगर जनपद झज्जर निवासी धीरज हैं। आरोपी सचिन पर पहले से 6 मुकदमे और धीरज पर एक मुकदमा दर्ज है।

Exit mobile version