पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,चार बदमाश गिरफ्तार,
14 कुन्तल सरिया व कैन्टर बरामद

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक चोरी का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का 14 कुन्तल सरिया व कैन्टर बरामद किया ‌।

थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चोरी किए गए सरिए की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार चोरों राजेश कुमार व शुभम कुमार निवासी रामनगर, बाराबंकी,
आसिम निवासी ग्राम दौताई गढ़मुक्तेश्वर व प्यार मौहम्मद निवासी ग्राम राधना , किठौर
को ग्राम पौपाई से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 14 कुन्तल सरिया व कैन्टर बरामद किया ।

Exit mobile version