पुराने वाहनों की मियाद खत्म होते ही आरटीओ विभाग ने 200 पुराने वाहनों को किया सीज, 18 हजार वाहनों के रजिस्टेशन संस्पेड, मचा हड़कंप

पुराने वाहनों की मियाद खत्म होते ही आरटीओ विभाग ने
200 पुराने वाहनों को किया सीज, 18 हजार वाहनों के रजिस्टेशन संस्पेड, मचा हड़कंप

 

हापुड़। जिलें में प्रदूषण फैलाने वालें व पुराने वाहनों की मियाद खत्म होते ही आरटीओ विभाग ने 200 पुराने वाहनों को सीज कर दिया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। जबकि करीब 18 हजार वाहनों के पंजीयन निलंबित हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर पाबंदी है। सख्ती के बाद भी लोग गुपचुप तरीके से इन वाहनों का संचालन कर रहे हैं। यह वाहन वायु प्रदूषण अधिक फैलाते हैं। इसके कारण
जिले में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसी के साथ 10 और 15 साल पुराने वाहनों के
पंजीयन निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए गए। परिवहन विभाग ने हाल ही में 200 वाहनों को सीज किया है। वहीं, जिन 18 हजार वाहनों पर कार्रवाई हुई है। उसमें करीब छह हजार व्यावसायिक और शेष निजी वाहन हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने बताया कि पुराने वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। स्यथ ही इनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई भी जारी है।

Exit mobile version