सिंभावली। थाना क्षेत्र के बक्सर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को घर में बंद कर तीन युवकों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेहोश होने तक पीटा। किसी तरह होश में आए पीडि़त ने परिजनों को सूचना दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक के शरीर पर अनगिनत पिटाई के निशान हैं, पीडि़त पक्ष ने धाराएं बढ़ाने की मांग की है।
बक्सर निवासी नौमान पुत्र यामीन ने बताया कि बुधवार की रात वह घर में अकेला था। उसके भाई के ससुराल में शादी है, सभी बच्चे और महिलाएं वहां गई हुई थी। मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ लोग उनसे पारिवारिक रंजिश रखते हैं। उसके अकेले होने का फायदा उठाकर जुबैर, हारिश, सलीम घर में घुस आए।
आरोप है कि तीनों के पास धारदार हथियार, लाठी डंडे और तमंचे थे। पीडि़त ने शोर मचाने का प्रयास किया, आरोप है कि तीनों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पिटाई शुरू कर दी। लाठी डंडों से उसे तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। होश में आने पर उसके कराहने की आवाज से मोहल्ले के लोग पहुंचे, इसकी सूचना पीडि़त के परिजनों को दी गई। रात में ही परिजन पीडि़त को लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस ने पीडि़त पक्ष द्वारा दी तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीडि़त के पिता यामीन ने बताया कि उसके बेटे पर जान से मारने की नियत से हमला हुई है, शरीर पर काफी चोंटे हैं, एक हड्डी में भी चिकित्सक बाल आना बता रहे हैं। पुलिस इस मामले में धाराएं बढ़ाकर, सख्त कार्रवाई करे।
मेडिकल के आधार पर जोड़ी जाएंगी धाराएं
मामला संज्ञान में है, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल के आधार पर नियमानुसार धाराएं जोड़ी जाएंगी। गलत कार्य करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।–शैलेश यादव, थाना प्रभारी, सिंभावली।