पिस्टल के साथ सोशल मीड़िया पर फोटों वायरल क रनें वाला रजत गिरफ्तार
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
जनपद में हथियार लेकर सोशल मीड़िया पर अपलोड करनें का सिलसिला रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं। एक युवक रजत द्वारा खिलौना पिस्टल के साथ फोटों खिंचवाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दिया था।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि सात अप्रैल को एक युवक के द्वारा एक पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने के तथ्य संज्ञान में आने पर इस फोटो की जांच की गयी तो पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दिखायी दे रहा युवक न्यू शिवपुरी निवासी रजत मोंगिया है।
उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पहले न्यू शिवपुरी में स्थित अपनी मोबाइल फोन सेल/रिपेयरिंग की दुकान पर खडे होकर एक खिलौना पिस्टल के आकार के लाइटर के साथ अपने यह फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल किये गये है। जिसे हिरासत में ले लिया गया हैं।
उन्होंने समस्त युवाओ से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर औचित्यहीन लोकप्रियता पाने के लिए कोई भी विधि विरूद्व कृत्य न करें।
3 Comments