पार्क में डॉगी को घूमाने का विरोध करने पर दंबगों ने सिपाही व उनकी पत्नी को पीटकर किया घायल, एफआईआर दर्ज

पार्क में डॉगी को घूमाने का विरोध करने पर दंबगों ने सिपाही व उनकी पत्नी को पीटकर किया घायल, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक पार्क के अंदर डॉगी को घूमाने का विरोध करने पर दंबगों ने सिपाही व उनकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।‌

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के दिनेश नगर निवासी विकेंद्र कुमार धौलाना थानें में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।

पीड़ित कांस्टेबल ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह धूप लेने के लिए अपने बच्चों के साथ घर के सामने स्थित पार्क में बैठा हुआ था। तभी पड़ोस का रहने वाला ओमवीर अपने कुत्ते को पार्क में घुमा रहा था।

ओमवीर पार्क में बैठे बच्चों के पास कुत्ते सें गंदगी कराने लगा था। जिसका विरोध करने पर ओमवीर ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया था। थोड़ी देर बाद हीं ओमवीर अपने साथ रितिक, सतेंद्र सहित तीन चार अज्ञात आरोपियों को लेकर पहुंचा और उस पर ईट से वार कर दिया। आरोपियों ने ईंट से वारकर नाक को चोटिल कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट होता देख मेरी पत्नी बीच बचाव कराने आई आरोपियों नें पत्नी के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version