हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गांव के ही चार लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़की को परेशान किए जाने से क्षुब्ध नाबालिग ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आरोपियों ने परिजनों को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी उमेश ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त की शाम उसकी 15 वर्षीय बहन को मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने परेशान किया। जिससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाया है। बेटी की मौत की सूचना पर घर पर पहुंचे आरोपी अजय, दिनेश, लखमी और लल्ला आए और परिजनों को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार करा दिया। इसकी जानकारी उसे और उसके परिवार को नहीं थी।
बाबूगढ़ थाना प्रभारा विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी गांव निवासी दिनेश व लखमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।