परिवार सहित गंगा आरती में शामिल हुए जिला जज


हापुड़। जिला जज परिवार सहित ब्रजघाट पहुंचे,जहां उन्होंने गंगा आरती में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिला जज राजीव भारती ने बुद्धवार रात ब्रजघाट पहुंच गंगा आरती में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की।
मां गंगा की आरती में ए डी जे हापुड, सी जे एम हापुड़ सिविल जज गढ़मुक्तेश्वर  ने भी मां गंगा की आरती की । इस मौकें पर साक्षी कपिल नागर,विनय मिश्रा, अशोक नागर और राकेश निषाद जी भी सम्मिलित हुए और  पूजा अर्चना कराई।

Exit mobile version