परिवार परामर्श केंद्र ने टूटते हुए परिवारों को बचाया,पति-पत्नी को मिलवाया

हापुड़ (अमित अग्रवाल)।

जनपद में गठित परिवार परामर्श केंद्र ने दो परिवारों को अलग होनें से बचाया तथा पति-पत्नी को मिलवाया।

जानकारी के अनुसार परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ ने सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे 2 परिवारों को पुनः मिलवाया।

महिला थानाध्यक्ष मनु सक्सेना ने बताया कि पति-पत्नी के टूटते हुए रिश्ते को बचाया। मतभेद दूर कर पति-पत्नी पुनः एक-दूसरे के साथ रहने के लिए हुए राजी हो ग ए।

Exit mobile version