पति गर्भवती पत्नी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमिका के साथ फरार, एफआईआर दर्ज

पति गर्भवती पत्नी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमिका के साथ फरार, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में एक पति अपने दो बच्चे ओर सात माह की गर्भवती पत्नी को छोड़कर अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है। पीड़ित पत्नी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अपने पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम देहरा निवासी सीमा पुत्री खान मोहम्मद ने बताया कि उसकी की शादी 15 दिसंबर 2019 को देहरा निवासी तस्सबर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा धन खर्च किया था। परंतु शादी के कुछ दिन बाद से ही पीड़िता के जेठ बशीम व नदीम सास मुखतरी पत्नी नजर मोहम्मद पीड़िता के साथ मारपीट और आए दिन परेशान करते आ रहे हैं। आरोपी शादी के बाद से ही पीड़िता से दहेज की मांग कर रहे हैं और अधिक दहेज लाने का दबाव बनाते आ रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि 27 मार्च 25 को पीड़िता का पति तस्सवर गांव की किसी अन्य महिला को लेकर भाग गया है पीड़िता के दो बच्चे हैं और पीड़िता छह माह की गर्भवती है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।