भाजपा नेता से विवाद के बाद चौकी इंचार्ज लाईन हाजिर


हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भाजपा नेता व चौकी इंचार्ज के बीच हुई कहासुनी के बाद हुई शिकायत के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया।
गढ़ निवासी व्यक्ति का प्लॉट कोतवाली रोड पर है। जो कुछ दिन पहले माता-वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए गया था। वहां से उसने सोमवार को पुलिस अधिकारियों को फोन पर सूचित किया कि उसके प्लॉट पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। युवक के अनुसार प्लॉट को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
सूचना मिलने के बाद नगर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां भाजपा नेता ने उनके साथ अभद्रता और खींचतान की। जिसे लेकर दरोगा युवक
को लेकर कोतवाली पहुंच गए। युवक को कोतवाली ले जाने पर संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की। जिन्होंने चौकी इंचार्ज पर कई आरोप भी लगाए। वहीं शिकायत एसपी ज्ञानंजय सिंह से भी कर दी। जिसके तुरंत बाद ही एसपी ने एसआई विपिन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।