पड़ोसी पर व्यापार के बकाया रुपये मांगने पर व्यापारी को चाकू मारकर किया जानलेना हमला, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने पड़ोसी युवक पर व्यापार के नाम पर बकाया 68.87 लाख रुपये मांगने पर चाकू मारकर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के मोहल्ला निवासी सुहैल ने बताया कि उसके मोहल्ला काजीवाड़ा निकट काली मस्जिद निवासी सुहैल से व्यापारिक संबंध रहे हैं और रुपये का लेनदेन होता रहता था। उसके आरोपी पर 68.87 लाख रुपये बकाया निकल रहे हैं। उसने आरोपी से अपने बकाया रुपये का तकादा किया था। सात जुलाई 2024 की रात लगभग साढ़े दस बजे आरोपी सुहैल, उसका भाई शाहनवाज, उसका पिता शराफत व दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आए। इस दौरान आरोपी सुहैल ने जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिन्होंने उसे आरोपियों से बचाया। इस दौरान आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर यहां से चले गए। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।