हापुड़। पंजाबी सभा समिति के तत्वाधान में देरक्षरात लोहड़ी मिलन पारिवारिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अरदास के साथ किया गया साथ ही अग्नि प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ समस्त मानव कल्याण की कामना की गई ।
लोहड़ी पर्व का प्रचलित गाना सुंदर मुंदरिये हो,तेरा कौन बेचारा, दुल्ला भट्टी वाला गाना गाकर मूंगफली, रेवड़ी, तिल व मक्का के दाने प्रसाद के रूप में सभी को वितरित किए गए | पंजाब से आई भांगड़ा पार्टी ने ग्रुप व गिद्दा डांस करके सबका मन मोह लिया | इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने बड़े ही बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्टेज पर प्रस्तुति की जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय ग्रोवर (एमआईटी) कॉलेज मोदीनगर ने पंजाबी समाज के लोगों को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी समूचे विश्व में धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व है | उन्होंने विशेष रूप से नव विवाहित युगलो को लोहड़ी की बधाई भी दी | पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने 40 वर्ष पूर्व संरक्षक मंडल द्वारा गठित की गई इस समिति की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए समस्त पंजाबी समाज को लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई दी और कहा क़ी लोहड़ी प्रेम और उल्लास का पर्व है सभी को मिलजुल कर इसे मानना चाहिए ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष खुराना ने बोलते हुए कहा की लोहड़ी का पर्व सुख शांति, कारोबार में खुशहाली और भाईचारे का त्यौहार है | लोहड़ी उत्सव मे नगर विधायक विजयपाल आढ़ती, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी व पूर्व विधायक गजराज सिंह ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी |लोहड़ी मिलन उत्सव के चेयरमैन हरीश ग्रोवर, सह-चेयरमैन डॉक्टर आनंद प्रकाश, श्री सौरभ गाबा सचिव (संस्कृति प्रोग्राम), सरजीत सिंह चावला सचिव, कमलदीप अरोड़ा कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम में आने वालों सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अशोक ग्रोवर व हरीश छाबड़ा ने किया |लोहड़ी मिलन कार्यक्रम में समिति के संरक्षक वेद अरोड़ा (एडवोकेट), डॉ•अशोक ग्रोवर, डॉ मनमोहन कक्कड़, डॉ• ओमप्रकाश अरोड़ा,सरदार कर्म सिंह, अशोक सोढ़ी,सरदार सतविंदर सिंह चावला,सुभाष चौधरी,गयाधीश तनेजा, कश्मीरी लाल बाटला,श्याम सुंदर गांधी, राजेश शर्मा डिंपल,नवीन सचदेवा, कपिल मुंजाल,हरीश छाबड़ा विपिन सचदेवा, हीरा गाबा,धर्मपाल बाटला, भोजराज बांगा रोमी सूरी, यशपाल तनेजा, विनोद थापर, सत्यपाल तरीका, लेखराज अनेजा,कपिल अरोड़ा, संजय सेठी, श्री अनिल तनेजा, मीडिया प्रभारी कुणाल शर्मा, जगदीश माकन, नितिन अरोड़ा आदि उपस्थित है।