पंजाबी सभा समिति ने छबील का आयोजन कर शरबत की जलसेवा

हापुड़।

पंजाबी सभा समिति हापुड़ द्वारा गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को गुरुद्वारा कलगीधर अतरपुरा चौपला के बाहर छबील का आयोजन किया गया।

नगर के रेलवे रोड़ स्थित गुरुद्वारा के बाहर पंजाबी सभा समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राहगीरों व अन्य को शरबत का वितरण किया।

इस अवसर पर सेवा करने वालों में पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, कार्यक्रम संयोजक संदीप अनेजा, विन्नी साहनी, कँवलजीत सिंह उर्फ मिंटू , संजय छाबड़ा, सतपाल तरीका, विनोद थापर, विशाल मल्होत्रा, तरुण खरबंदा, विशाल ढींगरा, कृष्ण गोपाल चुग, कपिल, दिनेश पाहवा, अश्विनी चुग, कपिल साहनी, जसबीर सिंह अशोक सोढ़ी लेखराज अनेजा, विजय शर्मा, सनी टुटेजा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version