पंचायत प्रत्याशी का विरोध करने वाला छह वर्ष के लिए होगा निष्कासित : केशव
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जिला पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी इस चुनाव में जिसे टिकट देगी, हमें उस प्रत्याशी के पक्ष में जाकर प्रचार करना होगा और उसे चुनाव जिताना होगा। अगर किसी ने प्रत्याशी का विरोध किया या पार्टी के विपरीत कार्य किया तो उसे छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने यह बातें शनिवार की शाम सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।
चार दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव को गंभीरता से लिया जाए और पार्टी द्वारा घोषित किए जाने वाले प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार की तैयारियों में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जुट जाएं। इस दौरान पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दो मई और दीदी गईं। कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं, कि वहां भाजपा 200 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है। इसके पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चौफटका के पास स्थित महिला ग्राम उद्योग से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले फ्लाई ओवर का निर्माण जल्द शुरू होगा।
9 Comments