News
नेशनल हाईवें-9 पर पुल के नीचे फंसी इंडियन नेवी की 80 टायरा गाड़ी,पहियों में हवा कम कर निकाली गाड़ी
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एयरफोर्स की मशीनें लेकर जा रही इंडियन नेवी की 80 टायरा गाड़ी पुल के नीचें फंस गई। ड्राइवर ने समझदारी का परिचय देते हुए पहियों में हवा कम कर गाड़ी सही सलामत निकाल ली। इस दौरान लगें जाम को पुलिस ने खोल ट्रैफिक सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह इंडियन नेवी की 80 टायरा तीन गाड़ियां दिल्ली से मशीनें लेकर हापुड़ की तरफ आ रही थी, तभी पिलखुवा के अनवरपुर स्थित रेलवे पुल के नीचें गाड़ी फंस गई। जिससे हाईवें-9 पर जाम लग गया।बाद में अधिकारियों की सूजबूझ से गाड़ी के टायरों की हवा निकालकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया।
10 Comments