नेशनल हाईवें-334 पर खड़े ट्रक में टकराई बाइक, बाईक सवार की मौत
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवें-334 पर खराब खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक टकरा गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाईपास पर जेएमएस कालेज के सामने एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रही बाइक सवार ट्रक से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त बिजनौर निवासी अजरूद्दीन के रुप में हुई है। मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।