नेशनल हाईवें पर ट्रक और बस की भंयकर टक्कर, एक महिला सहित दो की मौत,20 यात्री घायल,मची चीखपुकार,मोबाइल पर बात करना बना हादसें का कारण

हापुड़़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के नेशनल हाईवे-9 पर आधी रात को दिल्ली से बिजनौर जा रही एक बस और ट्रक की जबदस्त टक्कर हुई। जिससे एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 20 लोग घायल हो गए। टक्कर होते ही बस में चीखपुकार मच गई। हादसे का कारण ड्राइवर द्वारा मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार एक बस दिल्ली से यात्राओं को लेकर बिजनौर के लिए चली। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचनें के दौरान बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस को बस ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण सामने से आ रहे ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए । चीखपुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Exit mobile version