नेपाली दूतावास के काउंसलर सहित अन्य अधिकारियों ने गंगा पूजा व जलाभिषेक, भारतीय संस्कृति महान – रेवती रमण
हापुड़।
भारत में नेपाली दूतावास के काउंसलर व अन्य अधिकारियों ने तीर्थनगरी ब्रजघाट पहुंच गंगा पूजन व महादेव का जलाभिषेक कर पूजन किया।
नेपाली दूतावास के काउंसलर रेवती रमण को गढ़मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक आचार्य पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जलाभिषेक अभिषेक कराया रेवती रमण काउंसलर नेपाल ने कहा हमने शास्त्रों में पड़ा है शिव महापुराण में गढ़ मुक्तेश्वर महादेव की बहुत महिमा है आज हम सब लोग धन्य हुए बृजघाट मां गंगा में स्नान किया मुक्तेश्वर महादेव में अभिषेक किया इसके लिए हम सब देश के खुशहाली कामना करते हैं सभी स्वस्थ रहें भोले बाबा अपनी कृपा बनाए रखें इस अवसर पर बाबा बारहा गिरि चांद त्यागी विनय त्यागी अमरजीत सिंह सिद्धार्थ शर्मा उमा चतुर्वेदी बद्री जी सोलन मूसली जर्मनी तुमुल कक्कड़ वरिष्ठ डीडी न्यूज़ प्रमोद भारद्वाज नेहा कक्कड़ पंडित वरदान शर्मा भूपेश बजरंगी सभासद सतीश सैनी पूर्व चेयरमैन गब्बर सिंह चेयरमैन राकेश बजरंगी ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया