निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 3.50 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर 3.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते एफआईआर दर्ज कराई है।
हापुड़ के कोटला मेवातियान निवासी मौहम्मद आसिफ अली ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक लिंक आया,जिसे डाउनलोड कर कम्पनी के निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने कई बार में 3.50 लाख रुपए निवेश करवाया।बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ,तो उन्होंने थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।